STORYMIRROR

jeet mallick

Others

2  

jeet mallick

Others

कामयाबी

कामयाबी

1 min
2.9K

हिस्सा है हम इस भीड़ के,

किस्सा ना खत्म हो जाए।


दूरी जरूरी है बनाना हमको,

धोना हाथ साबुन से बार बार लगातार।।


चेहरे को मास्क से ढकना है, बचना है कॉरोना से,

कहीं हाथ ना धो दें अपनी ज़िन्दगी से।।


उससे पहले कुछ नियमों का करना है पालन,

जीतना है अगर इस कॉरोना से करो सम्मान उन का।।


दिन ना रात धूप ना छाँव कर रहे है सेवा,

देश हित में करो सलाम इन डॉक्टरों के।।


जसबातो को, नियमों का करना है पालन,

पुलिस कर रही सेवा इस देश हित में।।


करो सम्मान उनको भी, सुनो देश के प्रधान मंत्री

की बातें, गांठ बांधों जिंदगी में अपनी।।


बचाना है अगर ज़िन्दगी ध्यान रखो कुछ बात

घर पे रहे सेफ रहें।।



Rate this content
Log in