इन दिनों जरूरी है
इन दिनों जरूरी है
इन दिनों जरूरी है,
आत्म संयम रख,
घर की दहलीज न लांगना,
थोड़ा खुद का आत्ममंथन कर,
सही गलत को समझना।
दुनिया से नाता तोड़,
बोर ना होना ,
किताबों से नाता जोड़ लेना तुम,
नहीं आता हो खाना बनाना,
इन दिनों सीख लेना तुम,
खुद को स्वस्थ रखना ,
मान लेना ,घर को हिफाजत की गुफा ,
और उस गुफा के अंदर ही रहना तुम,
इन दिनोंं जरूरी है,
अपनों के लिए ,
अपनों से दूरी बनाए रखना,
थोड़े दिन घरों में रुक कर ,
जीवन की बागडोर संभाल लेना तुम ।।
