STORYMIRROR

TABISH GHAZALI

Abstract

4  

TABISH GHAZALI

Abstract

हत्यारा

हत्यारा

1 min
501

प्रेम हमेशा से शांति का प्रतीक कैसे रहा है,

क्या प्रेम केवल बड़े सफ़ेद ख़ूबसूरत,

परिंदे की मानिंद होने के कारण,

शांति का प्रतीक रहा है।


यही कारण है कि सफ़ेद रंग

उसके ख़ूनी आचरण को,

छिपा जाता है।


वो आता है और एहसास दिलाता है,

की शान्ति ही सब कुछ है,

फिर अपने बड़े-बड़े पर को खोल कर,

बाण की तीव्र वर्षा कर देता है।


बदन का एक कोना ज़ख़्मी नहीं होता,

केवल ह्रदय को छोड़ कर

दुनिया भर में हज़ारों क़ातिल होंगे,

मगर प्रेम जैसा हत्यारा कोई नहीं।


जब दुनिया बनी तब भी ,

दूसरी नस्ल का क़ातिल प्रेम था,

और आज भी निरंतर हत्याएं करके

प्रेम शांति का प्रतीक है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract