हमारे गुरु जी
हमारे गुरु जी
विधा देते ज्ञान गुरु जी
हर लेते अज्ञान गुरु जी,
अच्छर-अच्छर हमे सिखाते
शब्द शब्द का अर्थ बताते
कभी प्यार से कभी डाट से
हमको देते ज्ञान गुरु जी,
जोड़-घटाना-गुणा बताते
प्रशन गणित के हल करवाते
हर गलती को ठिक कराते
पकड़ कर हमारे कान गुरु जी,
धरती का भूगोल बताते
इतिहासो की कथा सुनाते
क्या कब क्यो कैसे होता
समझाते विज्ञान गुरु जी
खेल खिलाते गीत गवाते
कभी पढ़ाते कभी लिखाते
अच्छे और बुरे की हमको करवाते पहचान गुरु जी
ये हैं हमारे महान गुरु जी!