हमारा दोस्ताना
हमारा दोस्ताना
बहुत अच्छा लगता है,
दोस्तों को सताना।
रुठ जाने पर दोस्तों का मनाना,
और दोस्त मनाए तो इतराना।
बेवजह हँसना और हँसाना,
इसी में झलकता है हमारा दोस्ताना।
दोस्तों से खुशनुमा है दुनिया हमारी,
खुशी के रंगों से सजी तस्वीर जिंदगी की।
है ये देन हमारे दोस्तों की,
क़ुदरत का एक खूबसूरत नजराना,
है ये हमारा दोस्ताना।
बड़ा ही अनोखा है ये दोस्ती का रिश्ता,
कभी खट्टा तो कभी मीठा।
दोस्तों के बिना अधूरा लगता है जीवन,
महक उठी है जिंदगी दोस्तों के संग।
पहली बारिश के जैसा सुहाना,
है ये हमारा दोस्ताना।
संजो कर रखेंगे दोस्ती की यादें
पूरी निष्ठा से निभाएंगे दोस्तों से किए वादे।
दोस्तों के साथ बिता हर एक पल,
किन लफ़्ज़ों में बयान करे ये फसाना,
कि क्या है ये हमारा दोस्ताना।
