STORYMIRROR

Kalpana Swamy

Inspirational

3  

Kalpana Swamy

Inspirational

हम जीत गए

हम जीत गए

1 min
437

एक रात की बात है

खेल में जीत मनाता मुल्क

जश्न की गूंज के साथ ही

गोलियों की गड़गड़ाहट से भड़क उठा


देखते ही देखते सपनों का शहर

बुरे ख़्वाब का मंजर बन गया

गोलियाँ यहाँ से भी चली

और वहाँ से भी


हमने अपने दुश्मन पर

वार किया और उन्होंने अपने दुश्मन पर

खून हमारा भी बहा और खून उनका भी

बहुत बहादुरों को हमने गँवाया

और कुछ जाने उनने भी गवायी


जद्दोजहद के लम्बे संघर्ष के बाद

आख़िर हम जीत गए ! मगर

जीत का जश्न हमने मनाया,

खून की होली से


कई उजड़ी माँगो से

बहादुरों की अमर गाथाओं से !

तीन दिन के संग्राम के बाद

फिर चल पड़ा यह शहर

अपने काम धंधों पर


सलाम किया सपनों के नगरी के

जज़्बे को और गर्व से कहा

मेरा भारत महान !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational