STORYMIRROR

Sudhir Srivastava

Abstract

4  

Sudhir Srivastava

Abstract

हिंदू नववर्ष और नवरात्रि

हिंदू नववर्ष और नवरात्रि

1 min
245


हिंदू नववर्ष यानी संवत्सर आता है

संग में नवरात्रि पर्व भी साथ लाता है।

हम अपने वास्तविक नववर्ष का

भरपूर स्वागत करते हैं,

आदिशक्ति के पूजा पाठ से

नवरात्रि का पर्व भी मनाते हैं।

सदियों से चली आ रही

हमारी सनातन परंपरा का

हिंदू नववर्ष हमें उत्साहित करता है,

मां की पूजा आराधना से हम सबको

इच्छित सौभाग्य मिलता है।

धरा पर हरीतिमा जाती

माँ के जयकारों की गूंज

चहुंदिश गुंजायमान होती।

सुख समृद्धि और नव उत्साह लिए

नव संकल्प दिलाता नववर्ष

शक्ति पूजा से जीवन में

नवशक्ति का होता समावेश।

नववर्ष मंगलकारी हो

आदिशक्ति की कृपा अपार हो,

युगों युगों तक हम मनाते रहें

हिंदू नववर्ष, नवसंवत्सर

जगकल्याणी मैय्या की 

कृपा बरसती रहे जन मन पर। 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract