हारो ना
हारो ना
कोरोना का क्या है रोना
कोरोना को है रोना
बस पालन निर्देशों का करो ना
और इसको वश में है करना
बार बार हाथों को है धोना
मुंह पर हाथ नहीं है ले जाना
थोड़ी दूरी बनाकर है रखना
घर से अब नहीं है निकलना
बच्चो बूढ़ो को दूर है रखना
साफ सफाई पर ध्यान है देना
अफवाहों को है नकारना
आत्मशक्ति से है ये जंग जीतना
खुद पर ही विश्वास है रखना
यही संकल्प लेकर है रखना।
