Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

गलती

गलती

1 min
394


जानबूझकर न सही 

कभी-कभी

अनजाने से हो जाता है।


कभी-कभी दूसरे के

मुस्कुराहट छीनता है तो 

कभी-कभी खुद की 

दिल दुःख ता है 

गलती ठीक न हो सही।

 

कभी-कभी बहुत कुछ

सीखता है 

गलती करने पर ही

इंसान सच्चाई को जानता है 

खुद को पहचानता है।


क्या गलत क्या सही 

नियम की एक

लम्बी लकीर है 

कभी-कभी गलत भी

ठीक लगता है तो

कभी-कभी ठीक भी गलत।

 

इस गलती को समझना

मुश्किल हो जाता है।

गलती कभी-कभी माफी के काबिल 

कभी-कभी दण्ड के हकदार होता है।

 

जो यह सुधार सके वो

महानता का दावेदार बनता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract