STORYMIRROR

Poonam Shinde

Inspirational

4  

Poonam Shinde

Inspirational

एक बार हमें है मिलती ये जिंदगी भी यारों

एक बार हमें है मिलती ये जिंदगी भी यारों

1 min
212

एक बार हमें है मिलती ये जिंदगी भी यारों

इसका हरपल खुशी से गुजारो 

ना आज हुआ तो कल हो 

बस उम्मीदों पर चल दो

ये हार जीत दोनों भी तुम हो


मिल जायेगा तुम्हें ये भी जहां

पाना है तुम को कुछ तो बड़ा

देखि हैं राहें नज़रे तेरी

इस जिंदगी मैं तू मुस्कुरा जरा


एक दिन तेरी राहें चूमेंगी मंजिल

ख्वाबों को आसमां से लाएगी मंजिल

छोड़कर ये जहां तू ना जाना कभी

वक्त की बाज़ी को जीत जा रे तुभी


मिल जायेगा तुम्हें ये भी जहां

पाना है तुम को कुछ तो बड़ा

देखि हैं राहें नज़रे तेरी

इस जिंदगी मैं तू मुस्कुरा जरा


जब खुदपर हों भरोसा मिल जायेगा फिर मौक़ा

क्यूं चुन लें खुदकुशी का रास्ता 

फिक्र आज की ना कल की ये सांसे बस कुछ दिन की

तू समझ न ख़ुद को इतना सस्ता 


मिल जायेगा तुम्हें ये भी जहां

पाना है तुम को कुछ तो बड़ा

देखि हैं राहें नज़रे तेरी

इस जिंदगी मैं तू मुस्कुरा जरा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational