दोस्तों का महत्व
दोस्तों का महत्व


वो दिन जब हम पहली बार मिले थे, याद है
जब हम पहली बार बात किए थे वो, याद है
धीरे धीरे जब हम सब घुल मिल गए वो, वक़्त याद है
यह सब बन गए है हमारी छोटी छोटी यादें।।
साथ में खेला हर एक खेल याद है,
एक दूसरे का उड़ाया मज़ाक याद है,
एक दूसरे की टांग खींचना याद है,
भूक के कारण लेक्चरर्स के बीचमे खोला डब्बा याद है।
हर छोटी बात पे मेरा रूठना और
तुम लोगों का मनाना याद है,
चिढ़ना चिढाना याद है,
मेरे खुश होने पर तुम्हे खुश देखा याद है,
मेरे हर दुख में तुम्हे दुखी देखा याद है,
इतना कोई किसिके लिए नहीं करता,
जो सिर्फ अच्छे दोस्त करते है।
क्यों ना इन यादों को ताज़ा किया जाए ?
थोड़ी खट्टी मीठी ज़िन्दगी के लम्हे को जीलिया जाए,
क्यों ना दोस्ती हर किसिसे किया जाए ,
हर एक पल को साथ में मस्ती से जीया जाए,
सात साल की दोस्ती सात जनामो तक निभाया जाए।
दोस्तों के बीच क्यों, नहीं जाए खुस्ती
लेकिन कभी नहीं टूटती है उनकी दोस्ती।