STORYMIRROR

Alok Mishra

Romance

3  

Alok Mishra

Romance

दिल तो है दिल

दिल तो है दिल

1 min
130

कब तक चलेगा यादों का सिलसिला,

कब तक ये दिल बेचैन होगा।

इश्क़ नहीं मुकदमा हो गया,

जाने कब फैसला होगा।


अजीब मुसीबत में हूँ यारों....

याद करूं तो वो बुरा मान जाती है न करूं तो दिल।

बिछड़ जाने का गम करें कि तेरे याद आने का 

तू ही बता क्या करें इस दिल का।


तू पहले से ही नादान थी या तू अब नादान है 

तू पहले से ही अनजान थी,तू अब भी अनजान है।

न समझ मेरे इस दर्द को कोई गम नहीं 

पर खुश रहने की एक्टिंग तो अच्छी किया कर।


          


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance