कोरोना
कोरोना
क्या थे क्या बना दिया कोरोना
गलतफहमी की दीवारें कम थीं
जो अब दूरियां बढ़ा दिया कोरोना
लोग पहले से ही खफा थे एक दूसरे से
उनको जो एक मौका दिला दिया कोरोना
पहले तो लोग छुप- छुपा के निकल आते थे सामने से ही
उस पर भी तूने मुखौटा लगा दिया कोरोना
क्या थे हम क्या बना दिया कोरोना
पहले से ही गिरे लोगों को
और कितना गिरायेगा कोरोना
चला जा हमारी जिंदगी से कहीं दूर
थम से गये हैं हम, रुक से गये हैं हम
लड़खड़ा सी गयी है हमारी जिंदगी
लड़खड़ा कर फिर से उठ जाने दे
सम्हल जाएंगे थोड़ी दूर चल कर हम
न हारे हैं, न हारेंगे
बस चलते जाएंगे
चलते जाएंगे।
