STORYMIRROR

Sunayana Borude

Romance

4  

Sunayana Borude

Romance

दिल की दस्तक

दिल की दस्तक

1 min
274

दिल की दहलीज पर हुई इक दस्तक

के दुनिया भुल गया मैं

सारी दुनिया रुक सी गयी

और तेरे साथ चला मैं

तुझसे कहना था जो

तेरे इश्क़ का नगमा

जेहन मे अब ना रहा है

के दुनिया भुल गया मैं

सारी दुनिया रुक सी गयी

और तेरे साथ चला मैं...


तू जो आये तो लगता है

चांद फलक पे आया है

खिलने लगा है आसमाँ

इश्क़ का इत्तर हवाओ मे छाया है

निगाहे जुड़ने लगी हैं

निंदे भी उड़ने लगी हैं

रौशन् हुआ है ये जहाँ

धड़कन बढने लगी है..

कैसे बयाँ करु राज ए अशिकी का

तेरे साथ मुक्कमल है

सफर जिंदगी का...

जिंदगी के हसीन सफर मे

मुझे यार मिला है

सारी दुनिया रुक सी गयी है

और तेरे साथ चला मैं..!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance