STORYMIRROR

Chandan Anju Mishra

Abstract

4  

Chandan Anju Mishra

Abstract

दहेज़

दहेज़

1 min
283

एक बाप की मजबूरी में दिया गया वादा है

लड़के वालों के मन का बुरा इरादा है

लड़की को जिसके कारण समझा जाता अभिशाप है

जो शादी जैसे पवित्र बंधन के लिये पाप है।

जी हाँ! समाज का एक अभिशाप

वो दहेज़ ही है।


वर्षों से चली आ रही समाज की कुरीति है

टूट जाती कई रिश्तों की इसके कारण प्रीति है

न जाने कैसी चली आ रही ये परंपरा है

कलंकित हुई जिसके कारण भारत की ये धरा है।

जी हाँ! समाज का एक अभिशाप

वो दहेज़ ही है।


एक ऐसा नाम जो बोलने पर सभी लोग बुरा हैं कहते

पर वही लोग तोहफ़े के नाम पर सब लेने को तैयार रहते

न जाने कितनी बेटियाँ जिसकी आग में जल जाती हैं

 जिसके कारण कई बेटियाँ लौट कर पीहर न आ पाती हैं।

जी हाँ ! समाज का एक अभिशाप वो दहेज़ ही है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract