देश के वीरों को नमन
देश के वीरों को नमन


देश के वीरों आज भारत
माँ तुम को जगाने आयी हैं
जागो वीर तुम धरो धीर
ये तुम्हें बताने आयी हैं
समय आ गया परिवर्तन
का ये नयी सुबह लायी हैं
बदलनी है धारा युग की
ये आँख भरा संदेशा लायी है
रुकना मत न ही झुकना
अपने कदम बढ़ाते रहना
देश की रक्षा हेतु हर
दुश्मन से लड़ते रहना
आन जाये पर शान
कभी नही जाने देना
भारत के वीरों को सदा
ही वंदन नमन करते रहना
सत सत नमन वंदन