STORYMIRROR

Manish Katara

Comedy

4  

Manish Katara

Comedy

‘दे मारा’

‘दे मारा’

2 mins
339

क्रिकेट के खेल में बड़ा रोमांच है

किसी के भी भड़कने के पूरे – पूरे चांस हैं।

पूरे – पूरे चांस से फेवरेट खिलाडी हो गया आउट

पीछे से हंसी वाइफ और लाल जी चीखे लाउड।

चीख सुन ताली बजायी लाल जी की बीवी

बोली रिमोट अब मेरा देखूंगी मैं टीवी।।

देखूंगी मैं टीवी क्रिकेट ने किया मेरा बड़ा नुकसान

दो सीरियल तो निकल गए तीसरे का ना करो काम तमाम।

काम तुम्हें कुछ आता नहीं सीरियल देखने के सिवा

बोलकर लाल जी रिमोट हाथ में ले हुए बेपरवाह।

बेपरवाह होकर नए खिलाड़ी ने आते ही मारा छक्का

गुस्से में पीछे वाइफ ने मारा लाल जी को धक्का।

धक्का खाते ही लाल जी का मुंह गिरा सामने रखे खाने में

तुरंत लाल को टीवी छोड़ जाना पड़ा नहाने में।

नहाकर आये लाल तो देखा गायब था क्रिकेट टीवी से

अब पति की अग्नि परीक्षा रिमोट छीने कैसे बीवी से।

छीने कैसे बीवी से अतः बैठे पत्नी से सटकर

देख लाल की हरकत बीवी ने रिमोट पकड़ा कसकर।

कसकर ही नाक भोंह सिकोड़ी और टीवी देखने लगी

समझ ना पाए लाल जी बीवी सौतेली है या सगी।

सौतेली है या सगी रिमोट को करके दूर।

अब तो लाल जी का रिमोट छीनना हर हाल हो गया जरूर।

हर हाल में जरूर सो लाल जी सोचे प्लान

सोचते – सोचते सोफे से गिर पड़े धड़ाम।

देखकर बीवी ने धीरे से लाल जी को छुआ

बोली अभी – अभी तो ठीक थे अब क्या हुआ।

क्या हुआ छोड़ो पति को देखो बस टीवी

गिरने पर भी पूछे प्रभु ! कैसी डायन 

डायन शब्द सुनकर बीवी दौड़ी पानी लेने

लेकर वापिस आयी तो पड़ गये लेने के देने।

पड़े लेने के देने अब लाल जी दिखे ताली बजाते

हर शॉट के साथ चियर्स गर्ल्स को नचाते।

नाच रहा था साथ रिमोट लाल जी के हाथों में

देखकर बीवी ने पानी फेंका पति देव की आँखों में।

आँखे खोली तो रिमोट फिर बीवी के हाथ में

गुस्सा फूट पड़ा पति का उस रात में।

उसी रात बीवी के गाल पर पड़ा तमाचा

तुरंत बोले सॉरी मैंने तो प्यार है जाँचा।

प्यार जांचा तो पत्नी ने पति व उसके घर के जोड़े हाथ

सुबह होते होते टूट गया सात जन्म का साथ।

छूटा सात जन्म का साथ क्रिकेट बना कारण

अतः क्रिकेट देखने से पहले शादी का करो निवारण।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy