STORYMIRROR

Adv Sharad Ranga

Inspirational

3  

Adv Sharad Ranga

Inspirational

दौर

दौर

1 min
131

एक ये दौर है, एक वो भी दौर था,

यह सब समय का खेल, तू केवल मन को बहला।

जो आज नहीं है तेरे पास, वो कल तक तो था,

क्या किया तूने ऐसा, स्वयं से तो पूछ ज़रा।

पर समय का यह खेल, हर क्षण बदलता है,

चर प्रकृति इसकी, बस तू उचित पथ पर चले जा।

माना तेरा जीवन, तटस्थ सा अभी, पर यह किसने कहा,

कि यह परिवर्तित ना होगा कभी।

दौर सब आएंगे, और सब बीतेंगे, खुशी से इनको जी,

अन्यथा काटना सीख जा।

एक ये दौर है, इक वो भी दौर था।।।



ഈ കണ്ടെൻറ്റിനെ റേറ്റ് ചെയ്യുക
ലോഗിൻ

More hindi poem from Adv Sharad Ranga

दौर

दौर

1 min വായിക്കുക

Similar hindi poem from Inspirational