STORYMIRROR

चुप रहो

चुप रहो

1 min
27K


यदि सच कहना चाहते हो

तो आईने की तरह कहो

वरना चुप रहो...!!


परंपरा परिपाटी का सच

हल्दी वाली घाटी का सच

कुरुक्षेत्र की माटी का सच

....या...

सत्य-अहिंसा लाठी का सच

यदि इन में से आपका सच 

मेल खाता है तो शौक़ से कहो

वरना चुप रहो...!!!


आँगन की दीवारों का सच

मंदिर या गुरुद्वारों का सच

मज़हब या मीनारों का सच

....या...

खून सने अख़बारों का सच

यदि इनमे से आपका सच 

मेल खाता है तो शौक़ से कहो

वरना चुप रहो...!!


भगत सिंह बलिदानी का सच

पन्ना की कुर्बानी का सच...

बादल-बिजली-पानी का सच

....या....

खेती और किसानी का सच

यदि इनमें से आपका सच 

मेल खाता है तो शौक़ से कहो

वरना चुप रहो..!!


माँ के व्रत-उपवास का सच

उर्मिला के अहसास का सच

वैदेही वनवास का सच

...या....

शबरी के विश्वास का सच

यदि इनमें से आपका सच

मेल खाता है तो शौक़ से कहो

वरना चुप रहो...!!


सत्ता सीन दलालों का सच

पंचायत - चौपालों का सच

मुफ़लिस-भूख-निवालों का सच

....या...

अनसुलझे सवालों का सच

यदि इनमें से आपका सच 

मेल खाता है तो शौक़ से कहो

वरना चुप रहो...!!


क़ातिल बाज़ निगाहों का सच

करूण सिसकियां आहों का सच

ख़बरों या अफ़वाहों का सच

.....या....

भीड़-भरे चौराहों का सच

यदि इनमें से आपका सच 

मेल खाता है तो शौक़ से कहो

वरना चुप रहो...!!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational