Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Faisal Alam

Abstract

4  

Faisal Alam

Abstract

चल दिया हु

चल दिया हु

1 min
424


चल दिया हूँ

लेकर खामोसी बडी रातों सी

 जिंदगी से सुलजे ये मेरे कदम है


जागा सा अहसास हुआ किसी अकेले को

संगी, फ़िकर, परवाह न भ्रम है

सब होकर भी अकेले थे

न अपना, न दोस्त, न यार था:


नारज जी नी, नारंदाजी थि

साथ, प्यार सब रचना सब जूथा सार था

सीख गया हूं जिंदगी से नरंदाजगी में भी

न परवाह न लिहज न श्रम है

चल दिया हु अकेला


लेकर उम्मीद बड़ी रस्तो सी

सुलझे से ये मेरे कदम है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract