छोटा पौधा
छोटा पौधा
एक छोटा पौधा रोपकर
पुत्र के समान करते हैं
देखभाल
आंधी-तूफान, ओला को
झेलते हुए
बडा़ होता है
धीरे-धीरे बन जाता है
वृक्ष....
जो देता है हमें
जीवनदायिनी वायु
फल, छाया, ईधन
करता है पर्यावरण शुद्ध
दस पुत्रों के समान होता है
एक वृक्ष।
