STORYMIRROR

अंजनी कुमार शर्मा 'अंकित'

Abstract

4  

अंजनी कुमार शर्मा 'अंकित'

Abstract

छोटा पौधा

छोटा पौधा

1 min
274


एक छोटा पौधा रोपकर

पुत्र के समान करते हैं

देखभाल

आंधी-तूफान, ओला को

झेलते हुए

बडा़ होता है 


धीरे-धीरे बन जाता है 

वृक्ष....

जो देता है हमें

जीवनदायिनी वायु

फल, छाया, ईधन


इसी वृक्ष की छाया में बैठकर

विश्रांत पथिक

दूर करता है थकान


मानुज को प्राणवायु दे

रखता है 

जीवन को चलायमान


बडा़ होकर 

कितना महत्वपूर्ण हो जाता है

छोटा पौधा.....।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract