छात्र जीवन
छात्र जीवन
बड़ा ही संघर्षमय होता है छात्र जीवन,
उतार-चढ़ाव व भावनाओं की प्रबलता से हमेशा होता है सामना,
बचपन की मौज मस्ती ओर सभी के लाड प्यार के बाद आता है छात्र जीवन,
परीक्षा दर परीक्षा का सामना कराता है छात्र जीवन,
कभी गुरुओं के प्यार व गुस्से का सामना, कभी मां-बाप के प्यार मे व गुस्से का सामना,
कभी यारों दोस्तों से दोस्ती का सामना, कभी दोस्तों से लड़ाई का सामना,
कभी अपने बदलते ध्येय का निर्धारण का सामना, कभी क्या बनना है इसका सामना,
पहले परीक्षा, फिर परीक्षा परिणाम उसके बाद शिक्षक अभिभावक मीटिंग का सामना,
पहले विद्यालय में शिक्षण व शिक्षकों का सामना, फिर ट्यूशन शिक्षकों का सामना,
कभी विद्यालय में खेलकूद, कभी सांस्कृतिक गतिविधियों का सामना,
जैसे-जैसे जीवन बढ़ता जाता, परेशानी व उपलब्धियों के बढ़ते ग्राफ का होता है सामना,
कैसे हमने विद्यार्थी जीवन में प्रवेश किया, कैसे विद्यार्थी जीवन बीत गया,
सभी का करते-करते सामना,बड़ा ही संघर्षमय होता है छात्र जीवन,
उतार-चढ़ाव व भावनाओ की प्रबलता से हमेशा होता है सामना।
