बोलने दो
बोलने दो
गलत ही सही बोलने दो
पीठ पीछे बोलते हैं बोलने दो
दो बात बढ़ाकर बोलने दो
क्या पहनते हैं बोलने दो
कुछ नहीं करते बोलने दो
केरेक्टर अच्छा नहीं है बोलने दो
नीचा दिखाने के लिए बोलने दो
किसी को जो बोलना है बोलने दो
पर तुम मत बोलो किसी से
क्योंकि
छोटी सोच बाले छोटा ही सोचते हैं।
