STORYMIRROR

prit_ki_lines Pritkilines

Others

3  

prit_ki_lines Pritkilines

Others

सायलेंट किलर

सायलेंट किलर

1 min
11.5K

सायलेंट किलर

इंसान कोई भी परिस्थिति का सामना कर सकता है,

पर कुछ लोग ख़ामोश हो कर हद से ज्यादा

टॉर्चर करते है, टॉर्चर सह भी लेते है, फिर भी उसे

इतना मजबूर करते है कि इंसान कुछ कर न ले 

तब तक टॉर्चर करते है


सायलेंट टॉर्चर कैसे करते है,


छोटी छोटी बातों पे टॉर्चर

ये नहीं करते वो नहीं करते टॉर्चर

हम कहे वैसा ही करना है, टॉर्चर

किसी और से बात क्यो की, टॉर्चर

किसी को सोशियल मीडिया में

मेसेज, रिकिवेस्ट क्यो भेजी, टॉर्चर

कपड़े, ऐसे नहीं पहनना, टॉर्चर

क्यो हँसते रहते हो, टॉर्चर

खाना अच्छा नहीं बनाते, टॉर्चर

लेट उठते हो, घर का काम नहीं करते, टॉर्चर

माँ ने कुछ सिखाया नहीं, टॉर्चर

लड़की पैदा हुए तो टॉर्चर

देहज नहीं दिया तो टॉर्चर

जॉब पे किसी के दबाव में न रहे तो, टॉर्चर

किसी को नीचा दिखाने के लिए, टॉर्चर

पैसा के लिए टॉर्चर

ऐसे बहुत सारे टॉर्चर है जो

हर रोज इंसान सहता है, कुछ लोगो को

आदत हो जाती है तो कुछ लोग

हार जाते है,और अंतिम कदम लेते है,

एक हद तक सब ठीक है, पर ख़ामोश टॉर्चर

करता है वो ही असली सायलेंट किलर है,


Rate this content
Log in