STORYMIRROR

Kritika Goel

Abstract Comedy Children

4  

Kritika Goel

Abstract Comedy Children

बङी बहन की व्यथा की कथा

बङी बहन की व्यथा की कथा

1 min
283

माना मैं हूँ बडी बहन

यह बात अब नहीं होती सहन।।

छोटा है भाई , छोटी है बहन 

छीन लेते हैं मेरे रोजाना का चैन।।


करवाते मुझसे हर काम

पर कभी न देते कोई इनाम।।

करवाने के लिए काम में बन जाति हूँ प्यारी

वरना क्या मैं सूखी क्यारी।।


समझते हैं अपने को नवाब

और बना देते हैं मुझे जैसे हड्डी में कबाब।।

चाहे जाने हों नहाना या लगाना हो खाना

मुझसे करवा ही देते हैं काम करके बहाना।।


करवाते हुए काम कहते हैं होगा तेरा भला

और कर देते हैं मेरे आराम का तबादला।।

उठा लेते हैं कोई भी सामान और

पूछने लगते हैं उसका दाम

गड़बड़ करें कोई भी चाहे लगा देते हैं नाम।।


चलों भाई तो भाई है बहन है बहन

कर लूँगी उन्हें थोड़ा सहन

ठहरी मैं जो बड़ी बहन।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract