भारत मेरी शान है
भारत मेरी शान है


भारत मेरी शान है , अखण्डता का गान है
सहिष्णुता नींव जिसकी मोहब्बतारमान है!
रामकृष्ण की जन्मभूमि , गाथा हरिश्चंद्र के गौरव की है
कौटिल्य जैसे नीति निर्माता धरती पांडव कौरव की है
रग रग प्रेम से रंगी ऐसी भारत मां का कीर्तिमान है
भारत मेरी शान है , अखण्डता का गान है सहिष्णुता नींव जिसकी मोहब्बतारमान है!!