STORYMIRROR

Tanmay Agarwal

Abstract

3  

Tanmay Agarwal

Abstract

भारत देश हमारा प्यारा

भारत देश हमारा प्यारा

1 min
668

भारत देश हमारा प्यारा,

है ये देश सबसे न्यारा ।


इससे बढ़कर कुछ नहीं,

जिसमें हमारी गंगा नदी।


२९ राज्यों से बना है ,

प्यार इसमें हमारा लगा है।


सैनिक सीना ताने खड़ा है,

माटी की रक्षा को अड़ा है।


धर्मों का कोई मोल नहीं ,

पैसों का कोई तोल नहीं।


भारत देश हमारा प्यारा,

है ये देश सबसे न्यारा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract