STORYMIRROR

VIPIN KUMAR TYAGI

Inspirational

3  

VIPIN KUMAR TYAGI

Inspirational

बेटियाँ घर की अमूल्य धरोहर

बेटियाँ घर की अमूल्य धरोहर

1 min
250

बेटियाँ घर की रौनक होती है

ईश्वर का अमूल्य उपहार होती है

घर की लक्ष्मी होती है

घर की देवी स्वरूप होती हैं

माँ बाप की चौखट को महकाती है

अपने घर को चमन बनाती है

जहां जाए उसी घर को चमन बना देती है

क्योंकि बेटियाँ घर की रौनक होती है

ईश्वर का अमूल्य उपहार होती है


अपने माँ बाप को परेशान किए बिना ही

आगे बढ़ती जाती है

वह माँ के घरेलू कार्य में हाथ बंटाती है

पापा के लिए बिना कहे चाय बनाती हैं

हर परेशानी में माँ बाप का सहारा बनती है

क्योंकि यह बेटियाँ ही घर की रौनक होती है

ईश्वर का अमूल्य उपहार होती है


जब बेटे वृद्ध माँ बाप का सहारा बनने से

इंकार कर देते हैं

उन्हें वृद्ध आश्रम भेजने की तैयारी कर लेते है

तब यही बेटियाँ माँ बाप का सहारा बनती है

उन्हें सम्मान देती है उन्हें अपने साथ रखती है

क्योंकि बेटियाँ घर की रौनक होती है

ईश्वर का अमूल्य उपहार होती है


बेटियाँ के बिना माँ बाप का आंगन सूना हो जाता है

माँ बाप का जीवन उदास हो जाता है

इनके जाने के बाद इनकी उपस्थिति का

आभास होता है

क्योंकि बेटियाँ घर की रौनक होती है

ईश्वर का अमूल्य उपहार होती है



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational