बेटी
बेटी
सबसे प्यारी है मेरी बिटिया,
सबसे न्यारी है मेरी बिटिया।
जिसके रोने से मैं मुस्काई,
जिसके जन्म से मैं माँ कहलाई।
मेरी परछाईं है मेरी बिटिया।
जब हकलाती थी, तुतलाती थी
तब भी मेरी बात समझ जाती थी,
मेरी हमराज हैं मेरी बिटिया।
घर-आँगन चहक जाता है,
मन-सुमन महक जाता है,
जब मुस्काती है मेरी बिटिया।
शिक्षा का औजार दिया है,
संस्कारों का ढाल दिया है,
अधिकारों के लिए लड़ जाती है,
अपने कर्तव्य बखूबी निभाती है
मेरा अभिमान है मेरी बिटिया।
मेरी शान है मेरी बिटिया ।।
