सेना का शौर्य
सेना का शौर्य
1 min
479
दुश्मन को ढेर करना,सेना का लक्ष्य है,
नापाक इरादों को ध्वस्त करना,सेना का ध्येय है।
शांति दूत ये रहते हैं जब कोई ना इनको छेड़े,
भारत माँ को जो नज़र दिखाए,उनके ईंट से ईंट बजाते हैं।
कायर दुश्मन को सबक ये,,सीमा पर ही सिखाते हैं
मानवता को खंडित करना,धर्म जिनका होता है
उन आंतकियों को ये देखते ही मार गिराते हैं।
हे सैनिक तुम महान हो ,क्या तुम्हारा करूं बखान
है तुमसे भारत माँ सुरक्षित,तुम भारत के सच्चे लाल।।