बैंगनी सूट वाली प्रेम एक रहस्य
बैंगनी सूट वाली प्रेम एक रहस्य
प्रेम
प्रकृति का
दिया हुआ
अनमोल
तोहफा है
यह विज्ञान है
यह कला है
प्रेम सार्वभौमिक है
सर्वव्यापी है
इसका ना ही
आदि है
ना ही अंत है
यह एक रहस्य है
रोमांच है
प्रेम बगैर
सब बेकार हैं
बैंगनी रंग का
सूट सलवार पहने
वो शालीन लड़की
के आंख में रहस्य था
वो मेरे तरफ अपलक
निहार रही थी
इसके आंखों में
जब मैं डूबा
तो डूबते गया
अनंत गहराइयों में
मैं पाया प्रेम
एक अबूझ पहेली है
इसमें आध्यात्मिकता है
विज्ञान हैं कला है
यह रहस्य हैं।
