बात तेरी भी खास है,
बात तेरी भी खास है,
बात तेरे ख़्वाबों की है,
बंद लबों को खोल दे।
बात तेरे अस्तित्व की है,
कुछ कतरे अपने लिए भी जोड़ ले।
बात तेरे हिस्से के आसमान की है,
अपने पंखों को उड़ान दे।
बात तेरी ख़ुशी की है,
अपनी राह आप चुन ले।
बात तेरी भी खास है,
दूसरों की परवाह करना छोड़ दे।