औरत सुंदर है !
औरत सुंदर है !


क्या औरत सुंदर है
उसके बालो से ?
क्या औरत सुंदर है
उसके नैन नक्श से ?
क्या औरत सुंदर है
उसके रूप और रंग से ?
क्या औरत सुंदर है
उसके लाल लाल होठ से ?
क्या औरत सुंदर है
उसके आकार और प्रकार से ?
क्या औरत सुंदर है
उसके डिल और डौल से ?
क्या औरत सुंदर है
उसके सुडौल वक्ष से ?
क्या औरत सुंदर है
उस चाल और चलन से ?
क्या औरत सुंदर है
उसकी शर्म ओ हया से ?
क्या औरत सुंदर है
उसके नव यौवन से ?
ना ना ना ना
औरत सुंदर है और
औरत सुंदर थी
औरत सुंदर रहेगी
सदा सिर्फ उसके
एक औरत होने से
क्योंकि औरत होने
का अर्थ है जो
औरौ में खुद को
रत कर दे !