STORYMIRROR

Adv Neetu Verma

Inspirational

3  

Adv Neetu Verma

Inspirational

औरत की कहानी

औरत की कहानी

1 min
176

औरत की कहानी औरत सच में बहुत झूठी होती है। पता है क्यों,


छुप कर रोती है


और दुख जाहिर नहीं करती । खुश ना हो तो भी सबके सामने हंस-हंसकर ऐसे बोलती है मानो इनको कोई दुख ना हो ।


अपने हर गम को छुपा कर कहती है


""मैं तो खुश हूं" माफ कर देती है मगर भूलती नहीं है और फिर भी किसी से कुछ कहती नहीं है ।


मनपसंद का सूट ना मिले तो पूरे घर को सर पर उठाने वाली शादी के बाद ख्वाहिशों को मार लेती है! जीवन साथी अगर पसंद ना हो तो भी मां-बाप की • खुशी की खातिर पूरी जिंदगी उसके साथ बिता देती है!


कुछ भी कहो यह औरत सच में बहुत झूठ बोलती है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational