STORYMIRROR

SUSMITA MISHRA

Abstract

4  

SUSMITA MISHRA

Abstract

औरत हूँ मैं

औरत हूँ मैं

1 min
401


औरत हूँ में,

मेरे बजूद से मत खेलना,

मौन हूँ मैं,

मुझे कमजोर मत समझना,

आइना सी साफ हूँ मैं,

तोड़ने की कोशिश मत करना।


अस्तित्व पर सवाल उठाने की,

कोशिश मत करना,

हँस कर बात करना,आदत है मेरी,

उसे मेरे चरित्र का,

प्रमाण मत समझना, मत समझना।


औरत हूँ मैं,

बिना बजह मुझ पर,

कटाक्ष मत करना,

अपने बातों से मेरे दिल को छूना,

बेबजह दिलको ठेस पहुंचाने की,

कोशिश मत करना,कोशिश मत करना।

Woman के मतलब होता है,

W-Wheel of family.

O-Ocean of knowledge.

M-Merror of children.

A-Address of love .

N-Navigator of life boat.


इसीलिए, स्वीकार करना,

नये युग के,नये आह्वान,

अपने हो या पराये,

हर नारी को सम्मान करना, सम्मान करना,

मैं औरत हूँ,

 मेरे बजूद से मत खेलना, मत खेलना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract