STORYMIRROR

Namita De

Inspirational

3  

Namita De

Inspirational

अस्तित्व की अस्मिता

अस्तित्व की अस्मिता

1 min
687

सहनशीलता सारी अब पड़ने लगी है भारी,

न बोले तो मूक समर्पण समझ कर करे वो मनमानी!

मुखर बने तो कीमत चुकाए सुनकर,

यह तो है बहुत सयानी!

क्या हालात से कर ले समझौता, जो होता है होने दें?


या बिगुल बजाये संघर्ष का,

साहस न कमतर होने देंI

कब, कैसी परिस्थिति से जूझे,

इसका हक़ किसको दे?

विवशता के बंधन से मुक्त करे तन-मन को,

सशक्तता के बीज बोने देंI


जीवन की डोर और जीने की आस के,

बंधन में जकड़ कर स्वयं को 

लुप्तप्राय अस्तित्व की अस्मिता को

अब न भस्म होने देंI


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational