STORYMIRROR

Namita De

Inspirational

3  

Namita De

Inspirational

मनोभाव

मनोभाव

1 min
95

ज़िन्दगी की दौड़ में,

उलझने यूँ बढ़ गईं

फँस गयी कभी

परेशानियों के झाड़ में !

तो कभी मुश्किलों के रोड़ो

से टकरा कर गिर गईं !


घिर कर भीड़ में भी 

तनहाइयों में सिमट गयी !

अकेलेपन के दौर में ,

जब सोचने की सोची,

थोड़ी सोच बदल गयी

कुछ और सुधर गईं


कुछ कर गुजरने की चाहत 

अपनों की नज़दीकियां और 

दोस्तों के संग की राहत 

हौसलों का दामन पकड़ा

और बस निकल पड़ी !


रास्ते अनजान पर

सफर के रोमांच में 

सांस और आस की 

दूरियाँ यूँ मिट गयी

फासले कुछ कम हुए

मंज़िल नज़र आने लगी !



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational