STORYMIRROR

M@nsi Gaikar

Inspirational

3  

M@nsi Gaikar

Inspirational

अमर जवान"

अमर जवान"

1 min
360


सरहद पर खडे जवान हर एक माँ के दिल 

की जान होते हैं.....

लडकियां जैसी चन्द दिन मायके की

मेहमान और पिता का अभिमान होती हैं.....

पूछो उस सैनिक से वर्दी क्या हैं न घर 

न परिवार वर्दी तो उनकी शान होती हैं.....

हंसकर झेली गोली जिसने ऐलान कर देते हैं

रखो खयाल इस धरती माँ का दोस्तो अब हम चलते हैं..

तारीफ करू ️इस वर्दी कि तो रात बीत जाती है...

बोलते बोलते पता न चलता कब सुबह हो जाती है

मोहब्बत तो पूछो न उनकी कहते मिल के तो सबकी होती हैं

ऐसी मोहोब्बत करते हैं ये जो दूर रहकर भी बढती हैं.....

तन मन धन सब अर्पित कर सच्चा प्यार करते हैं

पूछ लिया गर कभी कौन हैं वो तो कहते हम 

धरती माँ पे मरते हैं.....

खयाल रखना अपना कहते हैं तो जवाब मिलता हम न किसी से डरते हैं .....

जब न आये पैगाम हमारा तो समझ लेना

तिरंगे में लपेटकर हर कोई नहीं जाता हमें अमर जवान कहते हैं...


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational