STORYMIRROR

Shraddha Pawar

Romance

2  

Shraddha Pawar

Romance

अगर तुम ना होते...

अगर तुम ना होते...

1 min
391


जिंदगी बड़ी आसान थी

खूबसूरत हो गई तेरे आने से,

एक तसल्ली सी मिलती है मनको

मेरे आसपास तेरे सिर्फ होने से।


ना कभी सोचा है, ना सोचना है कभी

कि अगर तुम ना होते तो क्या होता,

और अब जब तुम मेरे हो तो

ये दिल तन्हाई पलभर भी सह नहीं पाता।


मन में खयाल किसके आते

मानो अगर तुम ही ना होते,

जिंदगी में मोहब्बत के पन्ने

कोरा कागज बन के रह जाते।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance