अगर तुम ना होते...
अगर तुम ना होते...
जिंदगी बड़ी आसान थी
खूबसूरत हो गई तेरे आने से,
एक तसल्ली सी मिलती है मनको
मेरे आसपास तेरे सिर्फ होने से।
ना कभी सोचा है, ना सोचना है कभी
कि अगर तुम ना होते तो क्या होता,
और अब जब तुम मेरे हो तो
ये दिल तन्हाई पलभर भी सह नहीं पाता।
मन में खयाल किसके आते
मानो अगर तुम ही ना होते,
जिंदगी में मोहब्बत के पन्ने
कोरा कागज बन के रह जाते।

