अधूरी ख़्वाहिश
अधूरी ख़्वाहिश
तुम्हें अपना बनाना अधूरी ख़्वाहिश है मेरी,
तेरी बाहों में समाना अधूरी ख़्वाहिश है मेरी।
हर लम्हा महसूस हो तेरी साँसों की रफ़्तार,
तेरे दिल में बस जाना अधूरी ख़्वाहिश है मेरी।
तेरे हाथों में मेरा हाथ अधूरी ख़्वाहिश है मेरी,
एक दूजे का हो साथ अधूरी ख़्वाहिश है मेरी।
उस चाँद को अब देखने का मन नहीं करता,
देखूँ तुमको सारी रात अधूरी ख़्वाहिश है मेरी।
तुझे महसूस कर पाऊँ अधूरी ख़्वाहिश है मेरी,
तेरे रंग में रंग जाऊँ अधूरी ख़्वाहिश है मेरी।
हर रात गुज़र जाये तेरे अहसासों में सिमट कर,
रिश्ता दिल से निभाऊँ अधूरी ख़्वाहिश है मेरी।
मुझको नसीब हो तेरा प्यार अधूरी ख्वाहिश है मेरी,
मुहब्बत करो मुझे बेशुमार अधूरी ख्वाहिश है मेरी।
हो जाये ख़ता 'वाणी' से तो छोड़कर मत जाना,
ख़्वाब हो न तार तार अधूरी ख़्वाहिश है मेरी।