अधिकार माँगती औरतें
अधिकार माँगती औरतें
उनको पता है कि जब
औरतें अधिकार मांगेगी ,
तो बराबरी की बातें
चूल्हे के काम से लेकर
बिस्तर पर सन्तुष्टी तक
फैल जाएंगी ।
इसलिए उनको हक़ो की ,
बात करती औरतें पसंद नहीं हैँ।
दहेज में मिले सूटकेस भर के रूपए,
कारों की होम डलविरी ,
प्लाटों का नाम हो जाना रातोंरात
बन्द हो जाएगा ।
और हो सकता है कि
इसका उल्टा हो जाए।
दफ्तर घर ,बस या खेत
की जिस औरत का शोषण
मर्द ने अभी तक मर्दानगी समझा,
क्या पता अधिकार का पता चलते ही ,
कानून के शिकंजे में न फंसा दें ।
और ये
भी हो सकता है कि
देह अड्डों पे जिस्म बेचती औरतों ,
ग्राहक से पैसे पूरे लें सकेंगी
और पुलिस को ठेंगा दे दें।
और सफेदपोशों की झूठी ,
इज्जत का फालूदा कर दें।
ऐसे समय कोई मर्द शायद,
औरत से आँख न मिला सके ।,
और उनकी मर्दांगनी शर्मिंदा हो जाए।
इसलिए तो अधिकार माँगती औरतें
किसी को पसंद नहीं।
क्या पता कब सरेबाज़ार नग्न कर दें ।
और क्या पता कई मकान टूट जाएं
और औरत अपना अलग घर बनाए।
इसलिए अधिकार माँगती औरतें किसी
को पसन्द नही
आज नहीं कल नही
और कभी नहीं ।