आया है बुरा समय
आया है बुरा समय
आया है बुरा समय
न है किसी का साथ
कोई भी न करता मुझसे बात
क्या सोचूं क्या करूं कुछ पता नही
अब हमसे कुछ होता नही
समझ नही आता क्या गलत और क्या सही
जीने का मन नही करता
पर मरने से हल न निकलता
हर रास्ते पर फिसल जाता
क्या ऐसे मिल पाएगी सफलता
पर हार नही मानुंगा
बुरे समय को भी बदल डालुंगा
बदल कर रख दूंगा संसार
विफल करूंगा दुशमन का हर वार
अब जिंदगी को बनाना है आसान
एक दिन अपने हाथो से छूना है आसमान।
