आत्म विश्वास
आत्म विश्वास
दुःख में स्वयं की एक उंगली
आंसू पोंछती है
और सुख में दसों उंगलियां
ताली बजाती हैं
जब स्वयं का शरीर ही ऐसा
करता है तो
दुनिया से गिला - शिकवा
क्या करना !
दुनिया की सबसे
अच्छी किताब हम स्वयं हैं
खुद को समझ लीजिए
सब समस्याओं का
समाधान हो जाएगा...।।