आज़ादी दिवस
आज़ादी दिवस
बच्चा-बच्चा बन जाए सैनिक,
गर बुरी नजर दुश्मन डाले हस्ती उसकी मिलाएं खाक में,
करे कभी जो हमला वे भाईचारा रखें परस्पर,
अमन चैन का नारा हो सद्भावना, शांति रखें दिलों में,
जाति, धर्म का न बंटवारा..
बनें पहिए प्रगति के रथ के, सबसे आगे बढ़ते जाएं
कर दें रौशन नाम जहां में, देश का अपने मान बढ़ाएं
आजादी की वर्षगांठ की, छटा निराली बढ़ती जाए
खुशहाली के फूल हों बिखरे, खुशबू से चमन महकाएं
आओ आज़ादी दिवस मनाएं, आओ आज़ादी दिवस मनाएं..
