आज रक्षाबंधन है
आज रक्षाबंधन है
आज है रक्षाबंधन, भाई बहन के अटूट बंधन का है दिन ,
आज श्रावण मास का अंतिम है दिन,
भगवान शिव की विशेष कृपा का है दिन,
आज बहना बांधती अपने भाई को रक्षासूत्र,
करती लंबी आयु की कामना,
आज भाई भी बंधवा रक्षासूत्र अपनी बहना से,
देता उसे ताउम्र रक्षा का वचन,
आज का दिन होता सभी के लिए विशेष,
देता संदेश बिना शर्त प्यार का और
देता भाई बहन को एक अटूट बंधन,
श्रावण मास सभी मास में माना जाता है विशेष,
भगवान शिव को अर्पित माना जाता है यह मास व यह दिन,
बहन का प्यार अपने भाई के लिए होता है विशेष,
रहती है तैयार कोई भी देने को कुर्बानी,
भाई का भी प्यार अपनी बहना के लिए होता है विशेष,
रहता है तैयार कोई भी देने को कुर्बानी,
आज है रक्षाबंधन, भाई बहन के अटूट बंधन का है दिन,
