STORYMIRROR

Kanupriya Verma

Inspirational

2  

Kanupriya Verma

Inspirational

आज की नारी

आज की नारी

1 min
247

आज की शान है नारी,

जो की है सब पर भारी l

समाज की जान है इनमें सारी,

ये हट जाए तो समाज की शान हो खारी l


कहो इन्हें मॉडर्न वुमन या सशक्त नारी,

पर सुनती है सबकी दुखियारी l

मां, बहन, बेटी या हो कोई भी रूप,

पर हैं तो ये ईश्वर का स्वरूप l


है ये पूरे जग की पालन हारी,

इसलिए तो है सबसे न्यारी l

पढ़ लेती है सबका मन,

इसलिए तो कहलाती है वंडर वुमन l


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational