वो तेरा पहला स्पर्श
वो तेरा पहला स्पर्श
1 min
216
वो बाण सी आंखे,
वो चांदनी सी पलकें।
वो बाण सी आंखे,
वो चांदनी सी पलकें।
जिनमें से मेरे होते न कोई आंसू झलके,
थरके तो तेरी इन अदाओं के घुंगरू थरके।
तेरे इस रूप से ही मेरे प्रेम के मेघ आ बरसे,
तेरी ये खामोशी ही मेरे तन बदन की थकान ले सके।
वो बाण सी आंखे,
वो चांदनी सी पलकें।
तेरे होठों का वो स्पर्श ही मेरी इस जिंदगी को मकसद दे गया।
तेरा वो अधूरा शब्द ही मेरी प्रेम कहानी को अर्थ दे गया ।
बस बेसब्र हो रहा हूं उस दिन के लिए मैं, जो मेरे देह को तुझे और तेरे हर अहसास को मुझे सौंप गया।
वो बाण सी आंखे,
वो चांदनी सी पलकें।
जिनमें से मेरे होते न कोई आंसू झलके,
थरके तो तेरी इन अदाओं के घुंगरू थरके।
