STORYMIRROR

Prutha Somaiya

Children

4  

Prutha Somaiya

Children

14 सालों का सफर

14 सालों का सफर

1 min
167

स्कूल तू है एक बिल्डिंग किसी के लिए

पर है सब कुछ मेरे लिए


 मेरे लाइफ के 14 साल को बनाया तुने बेस्ट

तुने दिया हमे सुबह से शाम तक का नेस्ट


हमने तो बदले क्लासीस हर बार

पर तु रहा वेसा जेसा देखा था पहली बार


लाइफ का बेस्ट टाइम हैं स्कूल में यार

इसी ने ही दिया टिचर्स और दोस्तों का प्यार


सिखाया तुने नॉर्थ, साउथ, इस्ट, वेस्ट

पर अब क्युं दिया हमे कम्पिटली रेस्ट


बज ने दे फिरसे वो 6 बजे का अलार्म और स्कूल बेल

क्युं छोड़ा तुने ये केहकर के डु ओल वेल


अे, बी, सी से पोहुचे अल्पा, बीटा, थिटा तक

प्राइमरी मे थे हम शांत और अब दिनभर बक बक


डोम्स और अप्सरा की पेनसील्स से हुई थी जर्नी शूरू

सिटिझन और ओर्पेट के कैलकुलेटर्स से हुई खतम


वो दोस्‍तो की मेहफीइले लगते थे मेले

अाज आखीर क्युं हो गये हम सब अकेले


हम ने तो सब सिखा तुझसे और तुजको ही दिखाया

अपनी प्यार मोहब्बत को तुजपे हीे लुटाया


स्टेज फियर भी तो मेरा किया दूर तुने

क्युं तुजे कभी थेकस नहीं बोला मैने


प्रिंसिपल की रेप्युटेशन से नोनटिचिंग का

रिसपैक्ट सब तुने ही तो सिखाये

वर्ना दूनिया ने तोह बहुत से चेहरे दिखाये


पेहले सारे काम में बोलते थे हम साथ हैं

फिर आखिर क्युं बोल दिया तुने कि ये तेरा काम है


एक चोट से लेकर दिल टुटने का गम तेरे से ही सेहना सिखा है

अब तो बस अपनी अपनी बीजी लाइफ में बह जाना है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Children