STORYMIRROR

Sana Johar

Romance

4  

Sana Johar

Romance

यादें

यादें

1 min
418

तेरी यादों का मंज़र हर तरफ छाया है

तन्हाई में बस तेरा ख़याल आया है !


दिल पे इख़्तियार कहाँ किसी का चलता है

ये दिल भी तेरी ख़ोज में बहुत दूर निकल आया है !


तेरा ही मुन्तज़िर हो कर बैठा है ये दिल

कहाँ किसी और के लिए ये मयस्सर पाया है !


तेरी मुसलसल मुख़्तलिफ़ यादों ने

मेरे दिल पे हर वक़्त कब्ज़ा जमाया है !


मेरे लब पे सिर्फ अलफ़ाज़ हैं तेरे

और किसी का नहीं कभी ज़िक्र आया है!


रूह से मोहब्बत हो गयी है तुमसे

इस दिल को बस मुकम्मल होने का फ़ितूर छाया है !


Rate this content
Log in

More marathi poem from Sana Johar

Similar marathi poem from Romance