Turn the Page, Turn the Life | A Writer’s Battle for Survival | Help Her Win
Turn the Page, Turn the Life | A Writer’s Battle for Survival | Help Her Win

Abhishek Sharma

Drama

3  

Abhishek Sharma

Drama

X-गर्लफ्रेंड से बात (भाग - १)

X-गर्लफ्रेंड से बात (भाग - १)

3 mins
12.1K


राहुल- ट्रिंग ट्रिंग ट्रिंग.....( घंटी बजती है)

निशा - हैलो कौन l...( वहीं प्यारी सी आवाज)

राहुल - भूत बोल रहा हूं,।

निशा - ओह, तो तुम बोल रहे हो।

राहुल - तो आखिर तुम्हें में अब भी याद हू ( ताना मारते हुए)

निशा - ज़िन्दगी के कुछ किस्से भुलाए नहीं भूले जाते ( तर्क देते हुए)

राहुल - किस्से नहीं भुलाए जाते पर, लोग अक्सर किस्से - दार को भूल जाते है.....( शिकायत की आवाज में)

निशा - हा, क्यू की कुछ हालात और मजबूरी है ऐसी होती है कि .....( सन्नाटा)

राहुल - कुछ लोग बेवफाई को बड़ी खूबसूरती के साथ मजबूरी का नाम दे देते है

निशा - तुम नहीं समझो गे मुझे, ना तुम कल मुझे समझा था और ना आज ....( रुआंसे गले से)

राहुल - में, में तुम्हे नहीं समझूंगा, ....ये बात तुम बोल रही हो।

निशा - हा, ये बात मेरे सिवा और कौन बोल सकता है,

राहुल - बहुत अच्छा इनाम मिला है, आज मुझे मेरे प्यार का( बैठे हुए गले से)

निशा - यार ..राहुल देखो अब तुम उन पुरानी बातो को फिर से में करो,क्यों की उन बातो का कोई मतलब नहीं है अब।

राहुल - कितनी आसानी से बोल दिया ना तुमने, काश इतना आसान किसी को भूलना भी होता

निशा - भूल जाओ, और आगे बढ़ो लाइफ में कितना टाइम बित चुका है हमें अलग हुए,

और तुम होके वहीं के वहीं हो।

राहुल - मेरे पास दिल था, और उस दिल ने सच्ची मोहबब्त की थी, टाइम पास नहीं जो आसानी से भूल जाऊ।

निशा - अच्छा क्या प्यार सिर्फ तुमने ही क्या था बस, मैने नहीं ?

राहुल - अगर किया होता तो आज तुम मेरे साथ होती। ( गुस्से से)

निशा - वाहा, अगर साथ होना ही प्यार का सबूत है तुम्हारे लिए तो माफ़ करना राहुल, में तुम्हें नहीं बता सकती

राहुल - अरे अब तो बंद करो ये नाटक, ( गंभीर हो कर)

निशा - मैने बोला ना कि तुम ना मुझे समझे हो ना कभी समझ पाओगे।

राहुल - हा ये सही बोला तुमने, मुझे नहीं आता ऐसा प्यार

और ना में समझ ना चाहता।

निशा - राहुल....

राहुल - हा, बोलो लो जो बाकी रहा है।

निशा - राहुल, मैने भी तुम से प्यार किया था और तुम से भी ज्यादा किया था।

राहुल - अच्छा तो फिर, वो प्यार कहा मर गया।

मेरे प्यार में कोई कमी रह गई थी क्या..?( तेज आवाज में)

निशा - ऐसा कुछ नहीं है राहुल, किसी के प्यार में कोई कमी नहीं थी, शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

राहुल - किस्मत, अब किस्मत का सहारा मत लो

किस्मत खुद इंसान के हाथो में होती है, अगर तुम चाहती तो आज ये दिन नहीं आते।

निशा - राहुल, अगर मेरे बस में होता तो में कभी ऐसा नहीं करती।

ये सब मैंने अपने दोनों की भलाई के लिए किया।

राहुल - इसमें किस की भलाई है..?

निशा - राहुल ( और जोर जोर से सिसकने की आवाज आती है)

राहुल - अरे पागल, बाबू रो क्यू रही हो

प्लीज मत रोओ ...i,m so sorry babu (इधर भी सिसकने की आवाज शुरु)


Rate this content
Log in

More hindi story from Abhishek Sharma

Similar hindi story from Drama